गौवंश के लिए जानलेवा प्रदेश में फैली लंपी वायरस बीमारी के उपलक्ष में आज पटियाला के डिप्टी कमीशनर श्रीमती साक्षी साहनी ( आई ए एस ) के साथ विशेष मीटिंग की गई। इस मीटिंग में गौवंश को इस भयानक बिमारी से बचाने हेतु किए जा रहे सरकार की ओर से बचाव कार्य एवं चिकित्सा सुविधाओं जिंसमें इन्हें जल्द वैक्सीनेशन करने और गऊशालाओं में पेश आ रही दिक्कतों को पहल के आधार पर पूरा करते हुए गौवंश को स्वस्थ करके बचाने के लिए कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए डिप्टी कमीशनर द्वारा विश्वाश दिलाया गया कि जल्दी ही गऊशालाओं में स्प्रे करना जिससे मक्खी- मछर् से गौवंश को बचाया जा सके साथ ही वहां सफाई को हर हाल में यकीनी बनाना जाएगा । इसके साथ ही काऔ सैस को जारी करने के संभंध में भी बात की गई ।