डी सी गुरदासपुर जनाब महोउमद् ईशफाक् (आई ए एस) से मीटिग की गई। इस मीटिंग में गुरदासपुर जिले से संभंधित गऊशालाओं में गौवंश के रख रखाव, उनके लिए हरे चारे- तूड़ी , साफ पानी, बिजली, मौसम के कारण आ रही दिक्कतों, नस्ल सुधार के कार्यों, चिकित्सा और विशेषकर सड़कों पर घूमते गौवंश जिनसे लोगों के जान माल का नुकसान होता है,किसानो की फसलें बर्बाद हो जाती हैं और गौवंश का भी नुकसान होता है, इनको जल्द किस प्रकार से सकुशल सड़कों से हटा कर गऊशालाओं तक भेजा जा सके इसपर भी विस्तार से चर्चा कर इसकी रूप रेखा त्यार कर जल्दी इस पर एक मुहिम के तहत कारवाई शुरू की जाएगी।
मीटिंग में संयुक्त विचार से एक अपील लोगों से करते हुए ये कहा गया कि गौवंश के दुधारू ना रहने पर लोग उन्हें सड़कों पर दरबदर ना छोड़ें इसके लिए अपने इलाके से संभंधित डिप्टी डिरेक्टर पशु पालन विभाग से सम्पर्क कर इन गौवंश को सुरक्षित सकुशल गऊशालाओं तक पहुंचाने में सरकार का सहयोग करें।