आज जिला पटियाला के तहसील राजपुरा , गांव दमनहेडी में जय माता वैष्णो गऊशाला सोसाइटी का दौरा किया गया।
यहां पहुंचकर गऊशाला के प्रभंदकों द्वारा यहां रखे गए गौवंश के रख रखाव सेवा एवं चिकित्सा सम्भंधि विस्तार से जानकारी दी गई और यहां गऊशाला सोसाइटी द्वारा गऊशाला को आत्म निर्भर बनाने हेतु गोबर से निर्मित ऑर्गेनिक खाद भी बनाई जाती है जो कि बागवानी एवं खेती के लिए बहुत उपयोगी होती है इस खाद को बेच कर धन राशि गौवंश कल्याण के लिए लगाई जाती है जो कि इस गऊशाला को सेल्फ सस्टैन करने में मदद करती है एक पृशांशनीय कार्य है।