राष्ट्रिये गोधन महासंग की ओर से आज वीडियो कोंफ्रेस के माध्यम से मीटिंग आयोजित की गई ,जिसमें करोना महामारी के चलते जान गवां चुके दिव्गंत लोगों को श्रर्धांजलि अर्पित की गई ,साथ ही गऊमाता के वैभव, रख- रखाव , सेवा- संभाल, चिकित्सा, देसी गाय की प्रजातियों को प्रफुल्त करना , टीकाकरण और विशेषकर गोशालों को आत्मनिर्भर करने तथा गोबर तथा गोमुत्र से निर्मित औषदीयों , प्रोडक्ट्स, खाद , दूध की पैदावार को भढ़ाने और दूध उत्पादकों और किसानों की आय को और अच्छा बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
मीटिंग का संचालन माननीये
गीतामनीषी स्वामी ग्यानानंद जी द्वारा किया गया साथ में श्री: विजय खुराना जी राष्ट्रीय संयोजक गौधन महासंघ, श्री :भूषण कौशिक जी - पी आर राष्ट्रीय गौधन महासंघ, डॉक्टर संगीता त्यागी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष नारी शक्ति फाउंडेशन ,श्रीमति सुनीता दुग्गल जी सांसद हरियाणा, श्री:उमेश पोरवाल जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री कर्नाटक,श्री: शंकरलाल जी अखिल भारतीय परिषद सदस्य स्वंय सेवक संघ भी विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।