0172-2298085

Follow Us on  











आज दिनांक 06.04.2021 को जिला पटियाला के हलका नाभा में गऊशाला कमेटी ,नाभा का विशेष रूप से दौरा किया गया और वहाँ पहुंचकर गऊधन की सेवा- संभाल , रख-रखाव, साफ पानी,हरा चारा,बिजली की सुविधा ,गर्मी से बचाव के लिये शेड ओर सबसे महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाओं का जाएज़ा लिया गया । यहाँ इस गऊशाला की प्रषशा करना भी इस लिये आवश्यक है ,कि यहाँ के प्रभंधंन कमेटी के सदस्यों द्वारा बडे स्तर पर देसी गाय की नस्ल ( प्रजाति ) साहिवाल ,गिर आदि को भी भड़ावा दिया जा रहा है जो की सराहनिए कदम है जिसके लिये मैं गऊशाला कमेटी को बहुत बहुत

बधाई
और शुभकामनाएं देता हूँ। इनसे प्रेरणा लेते हुए पंजाब की बाकी गऊशालओं को भी गाय की देसी नस्ल को बढावा देने के लिए प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर पटियाला से एडवोकेट स: हर्जीत सिंह और स: तरंनजीत सिंह सराओ भी ऊपस्थित थे।



LATEST ACTIVITIES