0172-2298085

Follow Us on  



<< BACK


ड़ा:ज्योती पलोड़ सहायक निदेशक, पशु पौषाहार संस्थान, जयपुर राजस्थान जी से भेंट





















आज दिनांक 18-03 -2021 को कॉलेज ऑफ़ वेएटरनेरि ऐंड एनिमल साईसिज जी.बी.पन्त यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी पन्तनगर जिला यू .एस .नगर ( उतराखण्ड ) में ड़ा: नरेन्द्रा एस. जदोन को तथा वैज्ञानिक (scientist) ड़ा: विद्यासागर सिंह और वैज्ञानिक (scientist) ड़ा:ज्योती पलोड़ सहायक निदेशक, पशु पौषाहार संस्थान, जयपुर राजस्थान जी से भेंट वार्ता की, इस वार्ता में जहाँ पंजाब गऊ सेवा कमिशन की ओर से गोधन की भलाई के लिए किये जा रहे प्रयासों प्रति उन्हें जागरूक किया वहीँ उनसे गोधन के लिए पौष्टिक,निऊटरीषण -पोषाहार ओर मौसम - ऋतु अनुसार संतुलित आहार प्रति विस्तार से जानकारी लेते हुए देसी भारतीये नस्ल की प्रजाति की गाय अथवा गोधन को पंजाब प्रदेश में और दुधारू, स्वस्थ तथा प्रोडकटिव बनाने हेतु सुझावों पर विचार विमर्श किया गया । आने वाले समय में कमीशन द्वारा प्रदेश में इन बुधिजिवी पशु पौषाहार माहिर वैज्ञानिको को विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित कर गऊधन जागरुकता अभियान के तहत सैमिनार किया जायेगा जिससे पंजाब में डेयरी विकास व्यवसाय , गाऊशलाऔं और गोधन से प्रेम करने वाले लोगों को जहाँ इन डाक्टरों द्वारा जन - जन का मार्गदर्शक किया जाएगा वहीँ गोधन को भी इसका भरपूर लाभ प्राप्त होगा।



LATEST ACTIVITIES