पंजाब गऊ सेवा कमिशन की ओर से गऊ चिकित्सा भलाई कैंप की शुरुआत पूरे प्रदेश में की गई है,जिसके 200 कैंपों के क्रम अनुसार एक कैंप श्री: संगमहेशवर गऊशाला ( रजि: ) अम्लोह ,जिला श्री:फथेहगढ़ साहिब में कैंप की शुरुआत की गई । यहाँ गोधन को पशुपालन विभाग के ड़ाक्ट्रों द्वारा टीकाकरण, एंटीबायोटिक्स , चोटिल गोधन को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, डी- वार्मिंग आदी का विशेष रूप से इलाज़ किया गया।