पंजाब गऊ सेवा कमिशन की ओर से गऊ भलाई सेहत के लिए किये जा रहे प्रयासों को सफल बनाते हुए, क्रम अनुसार 200 गऊधन सेहत भलाई कैंपों को प्रदेश में बढावा दिया जा रहा है इसी के तहत आज यहां कैटल पौंड कमाल्पुर सुल्तानपुर लोधी में ये गऊ सेहत भलाई कैंप लगाया गया है जिसमे तकरीबन *278* गोधन की सेहत का पशुपालन विभाग के डाक्टरों द्वारा एंटीबायोटिक्स,डी- वार्मिंग, चोटिल - घाव की दवाई लगकर,टीकाकरण आदि से इलाज किया गया । पंजाब सरकार और पंजाब गऊ सेवा कमिशन गोधन की बेहतरी तथा सेवा संभाल के लिए वचनबध है । ये प्रयास आगे भी आने वाले समय में जारी रहेंगे।
इस अवसर पर DR.CHARUMITA SDM सुल्तानपुर लोधी,
डॉ। G S BEDI D D H कपूरथला, डॉ। आर पी सिंह रंगे निर्देशक पशु हुसैन कपूरथला, डॉ। बलविंदर सिंह स्वो cvh सुल्तानपुर लोधी, DR..MUKESH KUMAR V O CVH कमालपुर, डॉ। RAMESH SHARMA VOC CVH KABIRPUR, DR.JASKIRAT SINGH VOC CVH KALA SANGHA, MR. मनमिंदर सिंह VI CVD सुजोकलिया श्री रूपिंदरजीत सिंह VI CVH ढल्ला , MR..DHARAMVEER VI CVD चुहडपुर ऊपस्थित थे।