0172-2298085

Follow Us on  



<< BACK


गोधन की सेहत को और बेहतर बनाने के लिए वेटनरी डॉक्टरों की देख रेख में कैंप का आयोजन









दिनांक 25 नवम्बर 2020 : पंजाब गऊ सेवा कमिशन की ओर से जिस प्रकार पूरे प्रदेश में गऊ भलाई चिकित्सा कैंप लगाए जा रहे हैं उन्हीं प्रयासों को जारी रखते हुए जिला पठानकोट के अधीन आती
* कपिला चैरीटेबल ट्रस्ट * में गोधन की सेहत को और बेहतर बनाने के लिए वेटनरी डॉक्टरों की देख रेख में कैंप का आयोजन किया गया l
इस कैंप में गोधन के लिये दवाईयाँ- जिन्मे एंटीबायोटिक्स, डी - वार्मिंग , जख्मों का उपचार , मुन्ह्खुर ,चीचड़ आदि के 127 गोधन का उपचार किया गया और साथ ही लोगों को गौसेवा के लिए प्रेरित भी किया गया , ईस अवसर पर brigadier प्रह्लाद सिंह जी, ड़ा:डीप्टि डायरेक्टर पशु पालन विभाग ड़ा: कुलभुषण शर्मा , ड़ा: नरिंदर , ड़ा: अमन शर्मा , ड़ा: विजे , वेटनरी इंस्पेक्टर श्री: विनय सैनी,वेटनरी इंस्पेक्टर श्री: कमल किशोर , गऊशला के प्रधान श्री: शाम लाल , महासचिव सुरिनदर शर्मा तथा गोभगत ऊपस्थित थे।


LATEST ACTIVITIES